उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने मंदिर की विशेषताएं बताई हैं।
ट्रस्ट ने एक्स पर जानकारी दी कि मंदिर परंपरागत नागर शैली में बन रहा है। मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फुट, चौड़ाई 250 फुट और ऊंचाई 161 फुट रहेगी।
3 मंजिला मंदिर में प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फुट रहेगी। कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे।ट्रस्ट के मुताबिक मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह) और प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा।
मंदिर में पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर में लोहे का उपयोग नहीं किया गया है और न ही धरती के ऊपर कंक्रीट बिछी है। 70 एकड़ में से इसका 70 प्रतिशत क्षेत्र हमेशा हरा-भरा रहेगा।
Features of Shri Ram Janmbhoomi Mandir
1. The Mandir is in the traditional Nagar style.
2. The Mandir has a length (east-west) of 380 feet, a width of 250 feet, and a height of 161 feet.
3. The Mandir is three-storied, with each floor being 20 feet tall. It has a total of 392… pic.twitter.com/Sp2BzzU5sv
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 4, 2024
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है, जिसे लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारी चल रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। उद्घाटन में 25,000 लोग शामिल होंगे। ट्रस्ट ने तमाम राजनीतिक दलों के लोगों को न्योता भेजा है।