Voice Of The People

पाक सीमा से सटे दो गांवों में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली, लोगों ने मनाई खुशी

देश को आजादी मिले हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी दूर-दराज के कई ऐसे गांव हैं, जहां अबतक बिजली नहीं पहुंची है। हालांकि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में काफी काम किया और अब बहुत कम ही ऐसे गांव हैं, जहां बिजली नहीं है। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LoC के पास ऐसे ही दो गांवों में पहली बार बिजली पहुंचाई गई है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिला के केरन इलाके में कुंडियां और पतरू गांव में 75 साल में पहली बार बिजली पहुंची है। यहां रहने वाले लोगों ने पहली बार बिजली का अनुभव महसूस किया है। उन्होंने बताया कि समृद्ध सीमा योजना के तहत स्थापित किए गए 250-KV के दो सब स्टेशनों का उद्घाटन कश्मीर मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने किया है।

इन गांवों में रहने वाले लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सुशासन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसने देश से अलग-थलग पड़े समुदायों में ग्रिड कनेक्टिविटी पहुंचाई। उन्होंने बताया कि जैसी ही उनके घर बिजली की रोशनी से जगमगाए, वातावरण खुशी और उल्लास से भर गया, जो कई दशकों का लंबा इंतजार खत्म होने का प्रतीक था। इन गावों में लाइट पहुंचाने का प्रोजेक्ट रिकॉर्ड दो महीनों में पूरा किया गया है। कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (KPDCL) इलेक्ट्रक डिवीजन, कुपवाड़ा द्वारा इस विद्युतीकरण परियोजना को धरातल पर पहुंचाया गया है।

SHARE

Must Read

Latest