अयोध्या से ग्राउंड रिपोर्ट के लिए इन दिनों प्रदीप भंडारी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वैसे तो उनकी हर एक ग्राउंड रिपोर्ट को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इस बार खास करके अयोध्या के हनुमान गढ़ी से उनके रिपोर्ट को लोगों ने बहुत ज्यादा ही पसंद किया है।
प्रदीप भंडारी ने इस प्यार और स्नेह के लिए अपने फैन्स और सभी देशवासियों का बहुत बहुत धन्यवाद भी किया है। उन्होंने अपने इस रिर्पोट में अयोध्या के गली गली और खासकर हनुमान गढ़ी का जिस तरह से चित्रण किया है वह बहुत ही खास है।
बताते चलें कि बजरंगबली का विश्व विख्यात मंदिर हनुमान गढ़ी स्थित है। हनुमानजी को अयोध्या का कोतवाल माना जाता है और कहते हैं कि हनुमानजी की आज्ञा लिए बिना कोई प्रभु श्रीराम के दर्शन नहीं कर सकता। दूर दराज से लाखो भक्त सालो से हनुमान जी के मंगला आरती में सुबह 4 बजे ही पहुंच जाते हैं।
कहते हैं कि ये वहीं जगह है जिसे भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद अपने प्रिय भक्त हनुमान को रहने के लिए दी थी। इस मंदिर की स्थापना करीब 300 साल पहले स्वामी अभयराम जी ने की थी।
Episode (2) Ayodhya Documentary Series
Hanuman Garhi, Ayodhya premiers tonight on all platforms of Jan Ki Baat.#AyodhyaRamTemple #RamMandirPranPratishtha pic.twitter.com/CECyj0KSma
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 11, 2024