बीजेपी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम और मनी लांड्रिंग पर घेरते हुए कहा कि ये भ्रष्टाचारियों की सरकार हैं। इनका एक ही काम है अपने परिवार और रिश्तेदारों को करोड़पति बनाना।
तुहिन सिन्हा ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस दोनों एक दुसरे के भ्रष्टाचार में पूरक हैं। ये इंडिया एलायंस के नेता आदिवासी समाज के रक्षक नहीं भक्षक हैं। ये सब मिलकर सिर्फ आदिवासी समाज का शोषण कर रहें हैं। हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास और युवा को कई दशक पीछे धकेल दिया है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रांची में जिस तरह से कुछ समय पहले, एक महिला पुलिस कर्मी की जिस तरह से निर्दयता पूर्वक सड़क पर खुलेआम हत्या कर दी थी, वह ये बताने के लिए काफ़ी है कि झारखंड में क्राइम रेट किस तरह से बढ़ता जा रहा है। तुहिन सिन्हा ने कहा कि झारखंड में चाहे वो अस्पताल हो, शिक्षा हो, एडमिंस्ट्रेशन हो सब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं, वहां व्यापारी वर्ग त्रस्त है।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार के कई योजनाओं के अंतर्गत कई तरह की सुविधा और विकास दे रही है और आगे भी देती रहेगी, ये हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन हैं।