अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया है। इसी दिन रामलला गर्भ गृह में विराजमान होंगे। 500 वर्षों की तपस्या अब सफल होने वाली है और जल्द ही भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर के 7000 विशिष्ट अतिथियों को न्योता भेजा गया है।
जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ट्रस्ट ने भेजा है। प्रदीप भंडारी भी इस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
I am blessed that I am chosen as one of the fortunate ones by 'Ram Lalla' to be present on January 22 #RamMandirPranPrathistha.
It's a very emotional moment to witness Civilizational Rennaisance.
Jai Shree Ram!#AyodhyaRamTemple pic.twitter.com/soNsYYAzWU
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 18, 2024
निमंत्रण मिलने के बाद प्रदीप भंडारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ‘राम लला’ ने 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर उपस्थित होने के लिए भाग्यशाली लोगों में से एक के रूप में चुना है। सभ्यतागत पुनर्जागरण को देखना एक बहुत ही भावनात्मक क्षण है।जय श्री राम!”