सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग ने पिछले दो वर्षों में करदाताओं द्वारा दाखिल अपडेट किए गए 56 लाख आइटी रिटर्न से करीब 4600 करोड़ रुपये का कर अर्जित किया है।
बताते चलें कि अंतरिम बजट 2024-25 प्रस्ताव के तहत 2014-15 तक 3500 करोड़ रुपये की कुल 1.11 करोड़ विवादित कर मांगों को वापस लेगी।
इसमें कुछ मांग तो 1962 से भी पुरानी हैं। कुल मिलाकर 35 लाख करोड़ रुपये से जुड़े 2.68 करोड़ कर मांग को लेकर विभिन्न प्लेटफार्म पर मामले लंबित हैं। 2.68 करोड़ मांगों में से 2.1 करोड़ मांगें ऐसी हैं जिनका मूल्य 25,000 रुपये से कम है।
सरकार अगले सप्ताह से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर ‘भारत चावल’ बेचेगी। साथ ही व्यापारियों को हर शुक्रवार चावल के भंडारण की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत ये कदम उठाए हैं।