प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान 13 फरवरी को अबू धाबी में प्रवासी भारतीयों समुदाय उनका स्वागत करेगा और पीएम इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस समारोह को अहलान मोदी नाम दिया गया है। कार्यक्रम शेख जाएद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
वैज्ञानिक और बीजेपी के विदेश विभाग राष्ट्रीय प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले ने सोशल मीडिया एक्स पर एक छोटी बच्ची के विडियो को कोट करते हुए लिखा कि यह दुनिया के सामने अद्भुत पल होने वाला है जिसपर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है।
डॉ विजय ने आगे जानकारी दी कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सुचारु आयोजन के लिए कई समितियों का गठन किया गया है। पीएम के स्वागत को लेकर भारतीय समुदाय का उत्साह इसी बात से समझा जा सकता है कि कार्यक्रम की घोषणा होने के 24 घंटे के अंदर 12 हजार से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
Indian diaspora in UAE is getting ready to welcome PM @narendramodi ji at @AhlanModi2024 program on 13th February. The preparaiare in full swing with more than fifty thousand people already registered. https://t.co/GgLK9QGZSA
— Dr Vijay Chauthaiwale (@vijai63) February 3, 2024
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद 2015 में पीएम मोदी ने यूएई की यात्रा की थी। तब 34 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के सरकारी दौरे पर गया था। उसके बाद से फरवरी 2024 में होने वाली यात्रा पीएम मोदी की सातवीं यूएई यात्रा है। उनकी हर यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हुए हैं और दोस्ती नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे।