मुंबई के कुर्ला मे गुरुवार (22 फरवरी) को मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पहले मंदिर का उद्घाटन किया गया। इस मंदिर का उद्घाटन डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ। मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की मंदिर को पूरी तरह से उनके लिए समर्पित किया गया। बता दें कि इस मंदिर का निर्माण सांसद पूनम महाजन ने करवाया है।
इस खास मौके पर काफी लोग भारी संख्या में मौजूद थे। मंदिर की उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे भगवान है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस मंदिर का उद्घाटन करने का मौका मिला। उनके साथ आशीष शेलार और पराग अलवाणी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट पूनम महाजन ने दी। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए वास्तव में एक आशीर्वाद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण कर सकी।
The inauguration of my much-awaited dream, Mumbai’s 1st temple of our inspiring Maratha Warrior King Chhatrapati Shivaji Maharaj which I feel fortunate to be have built, happened today in Kurla at the hands of Dy. CM Shri @dev_fadnavis ji. It is truly a blessing for me to have… pic.twitter.com/j9cWZjKRZt
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) February 21, 2024
भारतीय इतिहास में छत्रपति शिवाजी महाराज को सबसे मशहूर योद्धाओं और राजाओं में से एक माना जाता है। उन्होंने ही मराठा साम्राज्य का निर्माण किया था।