केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद से विपक्ष हंगामा मचा रहा है। विपक्ष की मांग है कि यह बिल मुस्लिम विरोधी है। प्रदीप भंडारी ने ज़ी न्यूज़ पर अपनी डिबेट ताल ठोक के में इस पर बहस की और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे है?
प्रदीप भंडारी ने कहा कि मोदी सरकार ने 1947 के आजादी के समय के कमिटमेंट को पूरा किया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी और मनमोहन सिंह की सरकार ने भी इसको लेकर अपनी राय व्यक्त की थी। अब मोदी सरकार में यह बिल आ रहा है।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक के कारण राजनीतिक पार्टियों तुष्टिकरण कर रही है। ममता बनर्जी, ओवैसी और अरविंद केजरीवाल को मुस्लिम वोट बड़ी संख्या में मिलता है। इसी कारण वे इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
Is Opposition to CAA, a compulsion by Political parties to consolidate minority votes ahead of Elections?
Watch Pradeep Bhandari's fiery lead on today's episode of #TaalThokKe on Zee News ( @ZeeNews ) 🔥@pradip103 #CitizenshipAmendmentAct #CAARules pic.twitter.com/2DYYPMVY3O
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 14, 2024