Voice Of The People

अगर पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA 400 पार करेगा तो क्या होंगे मायने? प्रदीप भंडारी का ताल ठोकते हुए जी न्यूज पर विश्लेषण 

चुनाव आयोग ने आने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। जन की बात के संस्थापक और जी न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर प्रदीप भंडारी ने अपने डिबेट शो ताल ठोक के पर कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए इस लोकसभा चुनाव में 400 पार करेगा, तो पीएम मोदी आजाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिनके तीसरे टर्म में कोई दल 400 सीटों से अधिक प्राप्त करेगा।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी पिछले से बड़े बहुमत के साथ वापसी करते हैं तो वह दुनिया के पहले ऐसे वर्तमान नेता होंगे जो जितनी ज्यादा समय तक सरकार में रहते हैं उनका जनादेश उतना अधिक बढ़ता चला जाता है।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि ये चुनाव कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर कांग्रेस पार्टी 50 से अधिक सीटें नहीं पाती है तो उसकी उपयोगिता पर भी सवाल उठने लगेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के नेतृत्व पर भी सवाल उठने लगेंगे क्योंकि पिछले दो चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में अगर इस चुनाव में भी प्रदर्शन वैसा ही रहता है तो सवाल उठने लगेंगे।

SHARE

Must Read

Latest