वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारतीय जीडीपी ग्रोथ को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार मजबूत जीडीपी और शेयर बाजार प्रदर्शन के आधार पर उभरते बाजारों में भारत एक बार फिर नंबर-1 पर।
इस रिपोर्ट के अनुसार अगले वित्त वर्ष में भारतीय जीडीपी में और तेजी देखने को मिलेगी। एसएंडपी के अनुसार वित्त वर्ष 25 में भारत जीडीपी ग्रोथ 6.8 फीसदी रह सकती है, वहीं एजेंसी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में इमर्जिंग मार्केट में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। पिछले साल नवंबर में रेटिंग एजेंसी ने अंदाजा लगाया था कि अगले वित्त वर्ष में भारत की ग्रोथ 6.4 प्रतिशत रहेगी। अगर मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2023-24 की बात करें, तो इंडियन इकोनॉमी के 7.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने का अनुमान है।
हालांकि रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अपने पुराने अनुमान को बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी का मानना है कि इन दोनों वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 5-5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।