देश में घरों की डिमांड हर साल बढ़ती जा रही है, जिस कारण इंडिया का हाउसिंग मार्केट साल 2024 के पहले तिमाही यानी इस साल जनवरी से मार्च तक में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। खासकर मेट्रो सिटी मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में घर खरीदारों की संख्या बढ़ी है। कैलेंडर ईयर के दौरान साल दर साल में 9 फीसदी की बढ़त के साथ 86,345 यूनिट बिकी हैं।
ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी फर्म Knight Frank की रिपोर्ट के मुताबिक, ₹1 करोड़ सेगमेंट में आवासों की बिक्री मांग खूब बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में जनवरी से मार्च के दौरान इस सेगमेंट में घर खरीदारों के बीच 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Delhi-NCR में 1 करोड़ रुपये के घर सबसे ज्यादा बिके हैं। साल 2024 में जनवरी से मार्च के दौरान दिल्ली एनसीआर में 1 करोड़ रुपये के 10,558 यूनिट बेचे गए हैं। मुंबई में 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कीमत के घर 6,075 बिके हैं। दूसरे नंबर पर बेगलुरु है, जहां 1 करोड़ रुपये के सेगमेंट में जनवरी से मार्च 2024 के दौरान 7,401 घर बेचे गए हैं।