Voice Of The People

प्रदीप भंडारी NDTV पर रिलीज करेंगे जन की बात एग्जिट पोल, जानिए इस बार क्या है खास

2024 लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है। आज आखिरी चरण का मतदान है और वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी मशहूर समाचार चैनल एनडीटीवी पर एग्जिट पोल प्रस्तुत करेंगे।

सोशल मीडिया पर जन की बात के एग्जिट पोल को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। लोग लगातार यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर में जन की बात का एग्जिट पोल क्या आंकड़े देता है?

2019 के लोकसभा चुनाव में ज्यादातर एक एग्जिट पोल त्रिशंकु लोकसभा के आसार जता रहे थे। उस दौरान जन की बात ने ही भविष्यवाणी की थी कि 2019 में मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से वापस आ रही है।

इसके अलावा जन की बात ने 300 से अधिक सीटों का भी दावा किया था, जो बाद में सत्य साबित हुआ था। प्रदीप भंडारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में एक लाख से अधिक किलोमीटर की यात्रा की थी। वहीं अब एक बार फिर से वह हजारों किलोमीटर की यात्रा करने के बाद और 100 से अधिक रिसचर्स की टीम के साथ काम करने के बाद एग्जिट पोल लेकर आ रहे हैं। जन की बात एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे एनडीटीवी पर जारी होंगे।

SHARE

Must Read

Latest