कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल्स को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल नहीं बल्कि यह मोदी जी का पोल है और उन्होंने भिजवाया है। इस मुद्दे पर अब चर्चा भी तेज हो गई है। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने राहुल गांधी के बयान को लेकर जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी से बात की।
प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी के बयान का विरोध किया और कहा कि यह जमीन पर काम करने वाले सैकड़ो प्रोफेशनलस का अपमान है। प्रदीप भंडारी ने कहा, “शायद राहुल गांधी राजनीतिक मजबूरियों के कारण चुनिंदा स्मृति लोप से पीड़ित हैं। जब तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आए, तो तत्कालीन सीएम ने टीवी चैनलों पर आकर इंटरव्यू दिया कि पार्टी इन एग्जिट पोल को देखने के लिए उत्साहित है। उस समय सभी एग्जिट पोल ने कहा था कि कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाएगी। दुख की बात है कि जब एग्जिट पोल आपके पक्ष में नहीं होते हैं तो यह उन हजारों पेशेवरों का अपमान है जो इस भीषण गर्मी में जमीन पर कड़ी मेहनत करते हैं।”
#WATCH | Delhi: On Congress leader Rahul Gandhi's "It is not exit poll, it is Modi media poll. It is his fantasy poll" remark, Psephologist and founder of 'Jan Ki Baat' Pradeep Bhandari says, "Perhaps Rahul Gandhi is suffering a selective memory loss due to political compulsions.… pic.twitter.com/A0wbgb98a3
— ANI (@ANI) June 2, 2024
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, “ग्राउंड रिसर्चर्स देश के कोने-कोने घूमते हैं और फिर उसके बाद वहां से डाटा लेकर आते हैं। अब इतना सब कुछ करने के बाद उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना, मेरे हिसाब से यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”