Voice Of The People

टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में भारत सर्वाधिक प्रतिनिधित्व वाला देश, जानिए कैसे

टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2024 में 96 संस्थानों के साथ, भारत सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश है। इसके बाद तुर्की और पाकिस्तान हैं। बताते चलें कि अमृता विश्व विद्यापीठम ने 81वीं रैंक हासिल की है, जबकि जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन और शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज 101-200 बैंड में हैं। बीएस अब्दुर रहमान क्रिसेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 201-300 बैंड में है। 2024 के लिए समग्र प्रभाव रैंकिंग के लिए THE ने 125 देशों के 2,152 विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया।

ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी लगातार तीसरे साल सूची में शीर्ष पर है। यू.के. की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं रैंकिंग पद्धति समग्र प्रदर्शन और प्रभाव को दर्शाने के लिए कई संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों में स्कोर को एकीकृत करती है।

SHARE

Must Read

Latest