“सेव कल्चर सेव भारत” के फाउंडर उदय माहुरकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील विष्णु शंकर जैन भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अश्लील कंटेट और प्लेटफॉर्म के खिलाफ हमारी मुहीम जारी रहेगी।
उदय माहुरकर ने कहा कि हमें अपने मुहीम के जरिए युवाओं और अभिभावकों में जागरूकता लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिससे हम अपने देश की संस्कृति को बचा सकें और आने वाले पीढ़ियों के भविष्य को अंधेरे में जाने से रोकें। उन्होंने कहा कि अश्लील कंटेंट और उसे सोशल मीडिया पर डालने वाले प्लेटफार्म , जिसमें नेटफ्लिक्स और एक्स मुख्य हैं, उन्होंने इसकी शिकायत इन संस्था को देखने वाले केंद्रीय मंत्रालय को सौंपा है।
उदय माहुरकर ने कहा कि इस तरह के असामाजिक और अश्लील कंटेंट को परोसने वाली संस्था पर नकेल कसने के लिए एक नए और कठोर कानून की आवयश्कता है, जिसका समर्थन और इस कानून से जुड़ी पुरी जानकारी विष्णु शंकर जैन ने मीडिया को दी।
' OTT & Social Networking apps are spreading perverse content. There are no regulatory approvals. The content that is shown on OTT, social media and films in the name of entertainment is nothing but pornography' –
Uday Mahurkar, Founder of SAVE BHARAT SAVE CULTURE speaks to JAN… pic.twitter.com/9o0U4lYSBz
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 18, 2024
संस्था के फाउंडर उदय माहुरकर ने कहा की मैं सरकार से “लॉ ऑफ एथेटिक्स कोर्ट” बनाने की अपील की है। उन्होंने इस तरह के कंटेंट को भारतीय संस्कृति पर आतंकी हमला के बराबर बताया। आगे बताया कि हम हर कीमत पर इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।