Voice Of The People

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद में राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया अपमानित

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद में राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया अपमानित

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रपत‍ि के अभ‍िभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारे हमले किए।उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित किया, इसके लिए ये देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की दल‍ित विरोधी मानस‍िकता के कारण नेहरू की कैबिनेट से इस्‍तीफा दिया था, उन्‍होंने बताया था क‍ि कैसे नेहरू ने दल‍ितों के साथ अन्‍याय क‍िया था।

उन्होंने बताया की अंबेडकर ने कहा था मैं सरकार द्वारा अनुसूच‍ित जात‍ि की उपेक्षा पर खुद को रोक नहीं सका. इस वजह से मुझे फैसला लेना पड़ा। इसके बाद नेहरू ने बाबा साहब का राजनीत‍िक जीवन खत्‍म करने के ल‍िए पूरी ताकत लगा दी। बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हरवाया गया। उनकी हार का जश्न मनाया। बाबू जगजीवन राम के साथ भी यही हुआ। लेकिन इंदिरा गांधी ने ठान ल‍िया क‍ि क‍िसी भी कीमत पर जगजीवन राम प्रधानमंत्री नहीं बनने चाह‍िए। एक क‍िताब में इसका जिक्र है, कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह के साथ भी यही व्‍यवहार किया।

SHARE

Must Read

Latest