शेयर बाजार 2024 में एक के बाद रिकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी फिर अपने ऑल टाइम पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने पहली बार 80 हजार का लेवल ब्रेक किया है। इसके पहले 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स ने 70 हजार का लेवल ब्रेक किया था।
सेंसेक्स को 10 हजार मजबूत होने में 7 महीने से भी कम समय लगा है। जबकि सेंसेक्स को 65 हजार से 70 हजार पहुंचने में करीब 6 महीने लगे थे,वहीं 60 हजार से 70 हजार के बीच का सफर 2 साल से अधिक समय में तय हुआ था। इस साल की बात करें तो सेंसेक्स में 11 फीसदी या 7650 अंकों के करीब तेजी रही है। सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचाने में कई शेयरों का योगदान रहा।
बताते चलें कि जनवरी 1986 में लॉन्च हुए सेंसेक्स ने 6 फरवरी 2006 को इंट्राडे सौदों के दौरान अपना पहला 10,000 का स्तर पार किया था, 5 नवंबर 2007 को इंडेक्स ने 20,000 का स्तर पार किया और 5 जुलाई, 2019 को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 40,000 का स्तर पार किया और सेंसेक्स को 40,000 से 80,000 तक पहुंचने में पांच साल लग गए।
साल 2024 की बात करें तो अब तक सेंसेक्स में 7650 अंकों से ज्यादा या करीब 11 फीसदी तेजी आ चुकी है, वहीं निफ्टी में 2525 अंकों से ज्यादा या करीब 11.50 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में 26 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेकक्स में 22 फीसदी की तेजी रही है। बैंक निफ्टी 10 फीसदी तो निफ्टी आईटी करीब 5 फीसदी बढ़ा है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 में 17.29 फीसदी के करीब तेजी आई है।