Voice Of The People

भारत का औद्योगिक उत्पादन अनुमान से बेहतर, मई में सालाना आधार पर दर्ज की गई 5.9% की वृद्धि

भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक मई में 5.9% बढ़ा, जो अप्रैल में 5% था। सरकार ने मई 2023 में फैक्ट्री उत्पादन वृद्धि 5.7% बताई, जो अक्टूबर 2023 में 11.9% के पिछले उच्च स्तर से मामूली वृद्धि है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पर आधारित औद्योगिक उत्पादन मई 2023 में 5.7% बढ़ा था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मई 2024 में भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 5.9% बढ़ा।

आईआईपी इस साल अप्रैल में पांच प्रतिशत, मार्च में 5.4%, फरवरी में 5.6% और जनवरी में 4.2% की दर से बढ़ा था। बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में आईआईपी 4.4% और नवंबर में 2.5% था। आईआईपी का पिछला उच्च स्तर अक्टूबर 2023 में 11.9% था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक मई 2024 में खनन उत्पादन 6.6% और बिजली उत्पादन 13.7 फीसदी बढ़ा। मई 2023 में खनन उत्पादन 6.4% और बिजली उत्पादन 0.9% बढ़ा था।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest