एफपीआई इंफोलो डाटा विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय शेयर बाजार फेवरेट बना रहा है। जुलाई के पहले दो हफ्तों में फॉरेन इन्वेस्टर ने 15352 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 23 जुलाई 2024 को पेश होने वाले बजट पर भी विदेशी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
बताते चलें कि यूएस फेड द्वारा कम ब्याज दरें और मजबूत घरेलू मांग की वजह से विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार की तरफ रुख किया है।
आगामी बजट पर भी विदेशी निवेशकों ने नजर बनाई हुई है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को वित्त वर्ष 2024-24 के लिए बजट पेश करेंगी। यूएस फेड द्वारा कम दरों और मजबूत घरेलू मांग से प्रेरित होकर विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार की तरफ अपना रुख अपनाया है।
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर – मैनेजर रिसर्च, हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि 23 जुलाई 2024 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर विदेशी निवेशकों का फोकस होगा। वह इस बजट में आर्थिक विकास के साथ सरकार की योजनाओं पर फोकस करेंगे।