Voice Of The People

निर्यात के मामले तेजी से बढ़ रहा भारत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें 

वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत के शीर्ष 10 निर्यात में 16.5% की तीव्र गति से वृद्धि हुई है, जबकि देश के समग्र वस्तु निर्यात में 5.8% की वृद्धि हुई है।

बताते चलें कि चीन को छोड़कर जिसके निर्यात में 2.8% की गिरावट देखी गई, शीर्ष 10 देशों में से नौ संयुक्त राज्य अमेरिका 10.4%, संयुक्त अरब अमीरात 17.6%, नीदरलैंड 41.3%, यूनाइटेड किंगडम 21.9%, सिंगापुर 26.55%, सऊदी अरब 4.9%, बांग्लादेश 10.5%, जर्मनी 3.4% और मलेशिया में 81.8% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।

इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान भारत द्वारा निर्यात किये गये कुल माल मूल्य में इन शीर्ष 10 देशों का योगदान 52% था। संयुक्त राज्य अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार बना रहा, जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड का स्थान रहा है।

SHARE

Must Read

Latest