Voice Of The People

मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहीम का असर, 15 दिन में 4 करोड़ से अधिक आईटीआर का निपटान

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बुधवार को कहा कि आयकर विभाग ने निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए 15 दिनों में करीब 4 करोड़ आईटीआर प्रोसेस्ड किए हैं। आकलन वर्ष 2024-25 के लिए 31 जुलाई 2024 तक 7.28 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए।

टैक्स विभाग द्वारा लगभग 4.98 करोड़ आईटीआर (आयकर रिटर्न) पहले ही प्रोसेस्ड किए जा चुके हैं, और करदाताओं को सूचना भेज दी गई है। इनमें से 3.92 करोड़ आईटीआर 15 दिनों से भी कम समय में प्रोसेस किए गए।मल्होत्रा ने 165वें आयकर दिवस समारोह में कहा, “हमने डिजिटलीकरण में प्रगति की है। 15 दिनों के भीतर लगभग 4 करोड़ रिटर्न संसाधित किए गए।”

मल्होत्रा ने कहा कि पिछले दशक में प्रत्यक्ष कर राजस्व 5.59 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही इस अवधि में कर-से-जीडीपी अनुपात 5.6 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत हो गया है।

SHARE

Must Read

Latest