Voice Of The People

पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन ने बदल कर रख दी भारत की तस्वीर, ऑक्सफोर्ड के अध्ययन में छाई PRAGATI पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की उड़ान को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी सराहा है। इंग्लैंड की प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी के PRAGATI प्लेटफॉर्म पर एक केस स्टडी पब्लिश की है। यूनिवर्सिटी के सैद बिजनेस स्कूल और बिल गेट्स फाउंडेशन ने इस केस स्टडी पर मिलकर काम किया। इसमें बताया गया कि पीएम मोदी की लीडरशिप में प्रगति ने कैसे डिजिटल गर्वनेंस को बढ़ावा दिया और सरकारी प्रोजेक्ट्स की रफ्तार को बढ़ाने में मदद की है।

अध्ययन से पता चलता है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी की पहल ने सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की समस्याओं, उनकी निगरानी और समाधान को बदल दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का प्रगति मंच इस बात की एक आकर्षक केस स्टडी है कि कैसे डिजिटल शासन विकास को गति दे सकता है।

‘फ्रॉम ग्रिडलॉक टू ग्रोथ’ नाम से पब्लिश इस रिपोर्ट में बताया गया कि भारत का प्रगति प्लेटफॉर्म इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि डिजिटल गर्वनेंस किस तरह से किसी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को रफ्तार दे सकती है। प्रगति प्ल्टेफॉर्म की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में की थी। इसका पूरा नाम ‘प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लिमेंटेशन’ है।

प्रगति ने भारत के बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और सोशल सेक्टर प्रोग्राम के मैनेजमेंट के तरीके को बदल दिया है। यह प्लेटफॉर्म नौकरशाही पर काबू पाने और इंडिया को बतौर एक टीम, उसकी मानसिकता और जवाबदेही और एफिशियंसी के कल्चर को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दिखाता है। प्रगति के दम पर भारत में करीब 17.37 लाख करोड़ रुपये के 340 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स मिली है। प्रधानमंत्री मोदी खुद राज्यों के साथ मिलकर सरकारी प्रोजेक्ट्स की निगरानी करते हैं, और सुनिश्चित करते हैं कि प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हों। समय-समय पर प्रगति की बैठक होती है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें हिस्सा लेती हैं।

इसके अलावा पिछले एक दशक में भारत ने 50,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है और अपने हवाई अड्डों की संख्या को दोगुना कर दिया है। ऐसे ही कई उदाहरण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की केस स्टडी में शामिल है। यह दिखाता है कि भारत का डिजिटल गर्वनेंस मॉडल दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है।

SHARE

Must Read

Latest