Voice Of The People

‘भारत में आने का यह सही समय’, फ्रांस में दुनियाभर के CEOs को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे हुए हैं। उन्होंने इस दौरान पेरिस में भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित किया। संबोधन में पीएम मोदी ने दुनियाभर के सीईओ से कहा कि भारत में आने का यही सही समय है।भारत-फ्रांस सीओई फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि आज दो बेस्ट बिजनेस माइंड का संगम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिजनेस के लिए भारत आने का यह सही समय है क्योंकि देश एक मजबूत व्यवसाय-सही माहौल और नीति निरंतरता प्रदान करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है।

14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह बैठक भारत और फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ कारोबारी दिमागों का संगम है। राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस शिखर सम्मेलन में शामिल होना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। पिछले दो सालों में यह हमारी छठी बैठक है। पिछले साल, राष्ट्रपति मैक्रों हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे। आज सुबह, हमने एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। मैं इस सफल शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं देख रहा हूं कि आप सभी इनोवेट, कोलैबोरेट और इंटीग्रेटेड के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। आप सिर्फ संबंध ही नहीं बना रहे हैं, आप भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “2047 तक 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए भी खोल दिया गया है। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मार्ग पर चलते हुए आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

SHARE

Must Read

Latest