प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए आज देश को संबोधित किया। यह पीएम की 119वीं मन की बात थी। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देहरादून में नेशनल गेम्स की ओपनिंग के दौरान मैंने एक बहुत ही अहम विषय उठाया है, जिसने देश में एक नई चर्चा की शुरुआत की है। ये विषय है ‘Obesity यानि मोटापा’। उन्होंने कहा कि एक फिट और हेल्दी नेशन बनने के लिए हमें मोटापा की समस्या से निपटना ही होगा। एक अध्यन के मुताबिक आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापा की समस्या से परेशान है।
बीते वर्षों में मोटापा के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन, इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है। WHO का डाटा बताता है कि 2022 में दुनिया-भर में करीब ढाई सौ करोड़ लोग ओवरवेट थे, यानि आवश्यकता से भी कहीं ज्यादा वजन था। ये आंकड़े बेहद गंभीर हैं और हम सभी को सोचने पर मजबूर करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? अधिक वजन या मोटापा कई तरह की परेशानियों को, बीमारियों को भी जन्म देता है।
पीएम मोदी ने कहा, “हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं जैसे एक तरीका मैंने सुझाया था कि खाने के तेल में दस पर्सेन्ट की कमी करना। आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे। ये मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।”