Voice Of The People

90 फीसदी तक सस्ती हो गई डायबिटीज की ये दवाई, शुगर के मरीजों को होगा फायदा

एम्पाग्लिफ्लोजिन नामक डायबिटीज की एक सामान्य दवा की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। अब इसकी कीमत पहले के मुकाबले लगभग दसवां हिस्सा रह गई है। यह बदलाव तब आया, जब कई कंपनियों ने इस दवा के जेनेरिक संस्करण बाजार में उतारे। एम्पाग्लिफ्लोजिन को जर्मन दवा कंपनी बोहरिंगर इंगेलहाइम ने विकसित किया था और यह जारडियांस नाम से बेची जाती है। यह मुंह से ग्रहण करने वाली दवा है, जो टाइप-2 मधुमेह के रोगियों के रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) को नियंत्रित करने में मदद करती है।

पहले इस दवा की एक गोली लगभग 60 रुपये में मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत केवल 5.5 रुपये प्रति गोली हो गई है। यह कटौती तब संभव हुई जब मैनकाइंड, अल्केम और ग्लेनमार्क जैसी कंपनियों ने इसके जेनेरिक संस्करण बाजार में लॉन्च किए।

अल्केम कंपनी ने इस दवा को “एम्पानॉर्म” ब्रांड नाम से लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मूल दवा के मुकाबले लगभग 80 प्रतिशत कम रखी गई है। कंपनी ने बताया कि इस दवा के पैकेट पर नकली दवाओं से बचाव के लिए विशेष सुरक्षा बैंड लगाया गया है।

Must Read

Latest