Voice Of The People

सरकारी बैंकों ने अपने शेयरधारकों को दिया 27,830 करोड़ का डिविडेंड, जानें किस बैंक का मुनाफा सबसे अधिक

सरकारी बैंकों (PSB) का लाभांश भुगतान बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 33 प्रतिशत बढ़कर 27,830 करोड़ रुपये रहा है। यह इन बैंकों की वित्तीय सेहत में सुधार का संकेत है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, PSB ने 2023-24 में शेयरधारकों को 27,830 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 20,964 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह पीएसबी के लाभांश भुगतान में 32.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल 27,830 करोड़ रुपये के लाभांश में से लगभग 65 प्रतिशत या 18,013 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार को उसकी शेयरधारिता के लिए किया गया।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, सरकार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लाभांश के रूप में 13,804 करोड़ रुपये मिले थे। गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों ने 2022-23 में 1.05 लाख करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 2023-24 में 1.41 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सबसे अधिक कुल शुद्ध लाभ दर्ज किया है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में उनका शुद्ध लाभ 1.29 लाख करोड़ रुपये रहा है।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान पीएसबी के 1,41,203 करोड़ रुपये के कुल लाभ में से एसबीआई का अकेले 40 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा रहा। एसबीआई ने 61,077 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (50,232 करोड़ रुपये) की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।

SHARE

Must Read

Latest