Voice Of The People

मोदी सरकार के Make in India का असर, भारत में Iphone का प्रोडक्शन 60 फीसदी तक बढ़ा, हर 5 में 1 फोन भारत में बना

एप्पल ने भारत में 22 बिलियन डॉलर की कीमत के iPhone का प्रोडक्शन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 60% अधिक है। ये ग्रोथ चीन से बाहर अपने उत्पादन को डायवर्सिफाई करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी भारत में अपने बेशकीमती iPhones का 20% या पांच में से एक बनाती है।

भारत में बने iPhone का बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की फैक्ट्री में असेंबल किया जाता है। टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट, जिसने विस्ट्रॉन कॉर्प को खरीदा और पेगाट्रॉन कॉर्प के ऑपरेशन को नियंत्रित करती है। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 अप्रैल को कहा कि भारत के कुल उत्पादन में से Apple ने मार्च 2025 तक के वित्तीय वर्ष में इस क्षेत्र से 1.5 ट्रिलियन रुपये ($17.4 बिलियन) के iPhone निर्यात किए ।

ब्लूमबर्ग ने पहले बताया था कि एप्पल अपने अमेरिकी ग्राहकों के लिए भारत की एप्पल सप्लाई चेन से iPhone को प्राथमिकता देगा। इसका ये भी मतलब है कि भारत में बने iPhone पर अभी कोई शुल्क नहीं लगेगा।

SHARE

Must Read

Latest