भारत के साल 2025 में 6.5 प्रतिशत की ग्रोथ रेट (जीडीपी) के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद है। संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास (यूएनसीटीएडी) ने अपनी नई रिपोर्ट में भारत को लेकर मजबूत भरोसा जताया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस रिपोर्ट में कहा कि 2025 में वैश्विक विकास दर धीमी होकर 2. 3 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जिससे विश्व अर्थव्यवस्था मंदी के रास्ते पर जा सकती है।
रिपोर्ट में बढ़ते खतरों का हवाला दिया गया है, जिसमें व्यापार नीतिगत झटके, वित्तीय अस्थिरता और अनिश्चितता में वृद्धि शामिल है जो वैश्विक दृष्टिकोण को पटरी से उतारने का जोखिम उठाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2025 में 6.5 प्रतिशत की ग्रोथ होने का अनुमान है, जो 2024 की 6.9 प्रतिशत की ग्रोथ से थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगा। UNCTAD का अनुमान है कि भारत 2025 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि करेगा, जो निरंतर मजबूत सार्वजनिक व्यय और चल रही मौद्रिक सहजता के कारण होगा।
संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास यानी UNCTAD का अनुमान है कि दक्षिण एशिया क्षेत्र 2025 में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि करेगा, क्योंकि मुद्रास्फीति में गिरावट से अधिकांश क्षेत्र में मौद्रिक ढील का रास्ता खुल जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसके बावजूद, खाद्य मूल्य अस्थिरता एक जोखिम बनी रहेगी और जटिल ऋण गतिशीलता बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी अर्थव्यवस्थाओं पर बोझ डालती रहेगी। यह भी कहा गया है कि विश्व अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है, जो बढ़ते व्यापार तनाव और लगातार अनिश्चितता के कारण है।