Voice Of The People

दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, वक्फ कानून के लिए कहा शुक्रिया

दाऊदी बोहरा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। समुदाय ने वक्फ कानून में हाल ही में किए गए संशोधनों के लिए उनका आभार जताया। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि ये संशोधन समाज की लंबित मांगों में थे, जिसे पूरा कर प्रधानमंत्री ने उनके विश्वास को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए देशहित में समाज के योगदान की सराहना की और विश्वास दिलाया कि सरकार हमेशा सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी का दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है। कई मौकों पर उन्होंने इस समुदाय से मुलाकात भी की है। पिछले साल कतर दौरे के दौरान दोहा में प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने 2023 में मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह अकादमी के चौथे परिसर का उद्घाटन किया था।

दूसरी ओर वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल वक्फ कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर सुवनाई करते हुए गुरुवार को कहा कि अगले आदेश तक वक्फ में कोई नई नियुक्ति नहीं होगी। इसके साथ ही सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है।

SHARE

Must Read

Latest