Voice Of The People

पीएम मोदी ने आतंकियों और उनके आकाओं को दिया कड़ा संदेश, बोले- ऐसी सजा मिलेगी कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आतंकियों को कड़ी सजा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों और साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी ने बिहार की धरती से पूरी दुनिया को आतंकियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में हमले में मारे गए लोगों को याद किया। उन्होंने सभी के साथ दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार की धरती से ऐलान करता हूं कि हम आतंकियों को चिन्हित करेंगे, खोजेंगे और हर एक आतंकी और उनके आका को सजा देंगे। हमले में शामिल आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने की हिमाकत की है। अब आतंकियों की बची हुई जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की शक्ति आतंकियों के आकाओं की कमर तोड़ देगी।”

पीएम मोदी ने कहा, “सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और आक्रोश एक जैसा है।”

SHARE

Must Read

Latest