Voice Of The People

मोदी सरकार ने रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 2018 में की थी डील साइन, अब पाकिस्तान को ‘सुदर्शन चक्र’ से मिला मुंहतोड़ जवाब 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए कायर पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।

लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान के मंसूबे का नाकामयाब कर दिया। S-400 डिफेंस सिस्टम को भारत का सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है। इस एयर डिफेंस सिस्टम में इतनी खूबियां हैं कि पाकिस्तान तो क्या बल्कि पूरी दुनिया इसका लोहा मानती है।

S-400 रूस द्वारा तैयार किया गया खास एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे विमान से लेकर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों तक के हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका निर्माण रूस की आर्म्स इंडस्ट्री कंपनी अल्माज-एंटे ने किया है। S-400 एयर डिफेंस सिस्टम कई रडार और मिसाइल के इस्तेमाल से एक साथ 36 लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है। कल पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के करीब 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन एस-400 ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया।

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डिटेक्शन रेंज 600 किलोमीटर बताई जाती है। यह 400 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेदने में भी सक्षम है। S-400 डिफेंस सिस्टम 30 मीटर से 30 किलोमीटर तक के अल्टीट्यूड पर भी टारगेट को मार गिरा सकता है।

एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए भारत ने रूस के साथ अक्टूबर 2018 में 5.43 बिलियन डॉलर की डील साइन की थी। यह 360 डिग्री तक किसी भी दिशा में दुश्मन के हमले को नाकाम कर सकता है। जबकि पाकिस्तान ने चीन से एचक्यू-9बीई एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा हुआ है। एस-400 के सामने चीन के एचक्यू-9बीई का कोई मुकाबला नहीं है। जहां एस-400 की रेंज 400 किलोमीटर है, वहीं एचक्यू-9बीई महज 100 से 200 किलोमीटर की रेंज रखता है। भारत के पास यह बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जबकि पाकिस्तान के पास ऐसा कोई सिस्टम नहीं है।

Must Read

Latest