ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस ऑपरेशन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया है लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान ने देश के 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की। अब भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया दिखाने का फैसला किया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के विरुद्ध युद्ध कार्रवाई माना जाएगा और जवाब भी उसी तरह से दिया जाएगा।
भारत सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत ने यह तय कर लिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ किसी तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में किसी भी आतंकवादी गतिविधि को भारत के खिलाफ जंग माना जाएगा। और इस तरह की गतिविधि का जवाब भी उसी अंदाज में दिया जाएगा।
भारतीय सेना ने यह भी बताया कि पाकिस्तान अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में तैनात कर रहा है जो स्थिति को और तनावपूर्ण करने के उसके आक्रामक इरादे का संकेत देते हैं।