मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मुहिम के 10 साल पूरे होने पर कहा कि पिछले एक दशक के सफर में हम एक ऐसी यात्रा के साक्षी रहे जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ और सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि हम डिजिटल इंडिया के 10 साल मना रहे हैं।
X पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम डिजिटल इंडिया के 10 साल मना रहे हैं। आज से 10 साल पहले, डिजिटल इंडिया की शुरुआत हमारे देश को डिजिटल रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से एडवान्स्ड सोसाइटी में बदलने की पहल के रूप में हुई थी। एक दशक बाद, हम एक ऐसी यात्रा के गवाह हैं जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ है और सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की। 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प से प्रेरित होकर भारत ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में कई अहम तरक्की की। इस पहल का फायदा स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को भी हुआ है। यह डोर बदलाव और इसके असर की एक झलक प्रस्तुत करता है।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1939915138263556215?t=jV0DQNGQ9oGWxLiRy5R74w&s=19
डिजिटल इंडिया को लेकर linkedin पर लिखे एक ब्लॉग में पीएम मोदी ने कहा, “10 साल पहले, हमने दृढ़ विश्वास के साथ अज्ञात क्षेत्र में एक साहसिक यात्रा शुरू की। जबकि दशकों तक हम भारतीयों की टेक्नोलॉजी के यूज करने की क्षमता पर संदेह किया जाता रहा, लेकिन हमने इस नजरिए को बदल दिया।”
पीएम मोदी ने कहा, “यही नहीं दशकों तक यह भी सोचा जाता रहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग संपन्न और वंचित लोगों के बीच की खाई को और गहरा करेगा, लेकिन हमने इस मानसिकता को भी बदल दिया और इस खाई को खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया। जब इरादा सही होता है, तो इनोवेशन भी कमजोर लोगों को सशक्त बनाता है। जब अप्रोच समावेशी होता है, तो टेक्नोलॉजी हाशिये पर रहने वालों के जीवन में बदलाव लाती है।”