Voice Of The People

GST कलेक्शन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 5 सालों में दुगुना हुआ टैक्स कलेक्शन

जून में भारत का जीएसटी कलेक्‍शन 1.85 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के जून से 6.2% ज्यादा है। हालांकि, अप्रैल 2025 में 2.37 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड संग्रह हुआ था। मई में यह 2.01 लाख करोड़ रुपये था। इस वजह से जून में जीएसटी संग्रह थोड़ा कम रहा। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

जीएसटी व्‍यवस्‍था को लागू हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। सरकार का कहना है कि पिछले पांच सालों में संग्रह दोगुना हो गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में यह 22.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 2020-21 में 11.37 लाख करोड़ रुपये था। 2024-25 का संग्रह पिछले साल के 20.18 लाख करोड़ रुपये से 9.4% ज्यादा है। यह जुलाई 2017 में अप्रत्यक्ष टैक्‍स प्रणाली शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा वार्षिक GST संग्रह है।

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली जुलाई 2017 में लागू हुई थी। अब इसे लगभग आठ साल पूरे हो चुके हैं। इन आठ सालों में GST कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है। जब जीएसटी जुलाई 2017 में शुरू हुआ था, तब संग्रह के आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ रहे थे। हालांकि, सरकार ने बताया है कि पिछले पांच सालों में जीएसटी कलेक्‍शन दोगुना हो गया है, जो इसकी बढ़ती सफलता और अर्थव्यवस्था में इसके एकीकरण को दर्शाता है।

Must Read

Latest