बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर मुद्दा छाया हुआ है। चुनाव आयोग चाहता है की पारदर्शी तरीके से चुनाव हो लेकिन विपक्ष इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल न्यूज़ 18 इंडिया पर डिबेट चल रही थी। इसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान को करारा जवाब दिया। प्रदीप भंडारी ने साफ कहा कि बिहार का भाग्य बिहार के लोग तय करेंगे या फिर अवैध घुसपैठियों तय करेंगे।
“Bihar’s future will be decided by its own people — not by illegal Bangladeshi immigrants.”
BJP National Spokesperson Pradeep Bhandari hits back at AIMIM’s Waris Pathan in a fiery exchange on tonight’s debate.
🔹 No vote bank politics at the cost of Bihar’s identity.… pic.twitter.com/eICsS6IgCC
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 7, 2025
प्रदीप भंडारी ने कहा, “आम आदमी पार्टी का नेता दिल्ली में अवैध आधार कार्ड बनाते हुए पकड़ा गया था। गृहमंत्री अमित शाह जी ने साफ कहा है कि बंगाल में 600 किलोमीटर का जो बॉर्डर है, और उससे सटे 11 जिलों में टीएमसी 20 लाख से अधिक लोगों के आधार कार्ड बना रही है। आम आदमी पार्टी और विपक्ष का नेता फर्जी आधार कार्ड बनवाने के मामले में क्यों पकड़ा जा रहा है?”
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, “अगर कोई सच्चा वोटर है और वह विपक्ष का वोटर है तो आपका बूथ लेवल एजेंट क्या कर रहा है? वह सो रहा है? क्या उसका काम नहीं है कि अगर किसी का नाम छूट गया हो तो उसका कार्ड बनवाएं? अररिया, किशनगंज के अंदर कांग्रेस के विधायक हैं और वहां पर सबसे अधिक फर्जी आधार कार्ड के मामले सामने आए।”