बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट को लेकर जारी विशेष गहन पुनरीक्षण पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने दावे करने वाले मीडिया के सूत्रों पर विवादित टिप्पणी की। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सूत्र कौन हैं? ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं। यह वही सूत्र हैं, जिन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर पर कब्जा हो गया है। ये वेस्ट हैं। इनका कोई आधार नहीं है। इसके बाद बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि ये लोग अब मीडिया के स्रोतों का दुरुपयोग कर रहे हैं क्योंकि ये लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध हैं।
तेजस्वी के बयान पर प्रदीप भंडारी ने कहा, “ये लोग अब मीडिया के स्रोतों का दुरुपयोग कर रहे हैं क्योंकि ये लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध हैं। चाहे मीडिया हो, चुनाव आयोग हो, या सुप्रीम कोर्ट हो, जो निष्पक्ष रूप से काम कर रहे हैं और संविधान के आदेशों का पालन कर रहे हैं, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को उनसे दिक्कत है। यह वही गठबंधन है जिसने शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। बिहार की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि ‘गाली गठबंधन’ के लोग विपक्ष में बैठें।”
#WATCH | Delhi | On the statement of RJD leader Tejashwi Yadav, BJP National Spokesperson Pradeep Bhandari says, "These people are now abusing the sources of media as they are against democracy and the constitution. Be it the media, the Election Commission, or the Supreme Court,… pic.twitter.com/FPUFHBqdzV
— ANI (@ANI) July 14, 2025
प्रदीप भंडारी ने कहा, “चाहे तेजस्वी हों या राहुल गांधी, उनकी मानसिकता आपातकाल के दौर की है। वे गुंडों का समर्थन करते हैं, मीडिया का अनादर करते हैं और चुनाव आयोग जैसी प्रमुख संस्थाओं पर बेशर्मी से हमला करते हैं। यह इंडिया का गठबंधन नहीं है, यह ‘गाली गठबंधन’ है जो सिर्फ़ गाली देना और दोष देना जानता है।”