Voice Of The People

RJD के 47 हजार बूथ लेवल वर्कर्स हैं, क्या एक ने भी आधिकारिक शिकायत की? प्रदीप भंडारी ने RJD के झूठ का किया पर्दाफाश

बिहार में चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कर रहा है और मतदाता सूची को सही किया जा रहा है। हालांकि इसका विपक्ष विरोध कर रहा है और बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर है। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल न्यूज़ 18 इंडिया पर डिबेट चल रही थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी भी मौजूद थे।

डिबेट के दौरान प्रदीप भंडारी ने कहा कि 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 22 लाख नाम काटे गए थे और उसके बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। तो क्या चुनाव आयोग उस समय तेलंगाना में कांग्रेस के साथ था? ऐसे में तो सबसे पहले रेवंत रेड्डी को रिजाइन कर देना चाहिए।

इसके बाद प्रदीप भंडारी ने एक और तथ्य बताते हुए कहा कि आरजेडी के 47000 बूथ लेवल वर्कर्स है। उन्होंने कहा कि आप मुझे बताइए क्या एक भी बूथ वर्कर ने इसके खिलाफ ऑफिशियल कंप्लेंट की है? डिबेट पर आरजेडी प्रवक्ता के पास कोई जवाब नहीं था।

Must Read

Latest