लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और अब भारत किसी भी ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया और वह अभी तक आईसीयू में है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमारे देश पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय के हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें हमारे सैन्य बलों की क्षमता, सामर्ध्य, साहस पर पूरा विश्वास है। सेना को कार्यवाई की पूरी छूट दी गई, ये भी कहा गया कि सेना तय करे, कब कहां कैसे सेना तय करे। हमें गर्व है। आतंकियों को वो सजा दी कि वो सजा ऐसी है कि आतंक के उन आकाओं को नींद उड़ी है।
पीएम मोदी ने कहा था कि अपनी स्वार्थ की राजनीति के लिए मुझ पर निशाना साध रहे थे, उनकी बयानबाजी, उनका छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहा था। कांग्रेस के नेताओं को न भारत के सामार्थ्य पर भरोसा है न भारत की सेनाओं पर, वो लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में इसकी चर्चा है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन्स को तिनके की तरह बिखेर दिया। नौ मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और आर्म ड्रोंस से भारत पर बहुत बड़ा हमला करने की कोशिश की। ये मिसाइलें भारत के किसी भी हिस्से पर गिरतीं तो बहुत बड़ा नुकसान होता लेकिन ये मिसाइलें भारत ने आसमान में ही चूर – चूर कर दी, हर देशवासी को इससे गर्व कर रहा है।