Voice Of The People

दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही, स्वदेशी अपनाएं… काशी से पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुबह काशी पहुंचे। इस दौरान क‍िसानों को क‍िसान सम्‍मान‍ न‍िधि‍ की 20 वीं क‍िस्‍त जारी करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को व‍िकास योजनाओं की सौगात भी दी। पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने सावन माह में अपने बाबा व‍िश्‍वनाथ और मारकंडेय महादेव के दर्शन की इच्‍छा का ज‍िक्र क‍िया और मंच से ही मां गंगा और बाबा व‍िश्‍वनाथ को नमन क‍िया।

पीएम मोदी ने कहा क‍ि आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। उनके पीड़ित परिवारों की वेदना से मन व्यथित था। काशी के मेरे मालिकों अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा किया। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं आपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने काशी के मंच से स्वदेशी चीजों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकर मंत्र को अपनाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि केवल वही सामान खरीदें, जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना लगा है। दुनिया अस्थिर दौर से गुजर रही है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम स्वदेशी माल ही खरीदें और स्वदेशी माल ही बेचें।

Must Read

Latest