दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान पिता के निधन से दुखी सीएम हेमंत सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिम्मत देते नजर आए।
पिता के निधन के बाद सीएम हेमंत सोरेन की पहली तस्वीर सामने आयी है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री गले लगाकर सीएम को सांत्वना दे रहे हैं। बहू कल्पना सोरेन के आंखों से भी आंसू छलक रहे हैं। इस दुःख की घड़ी में पीएम मोदी की आंखे भी नम दिखी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।”
सोमवार की सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अंतिम सांस ली। लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ गयी।