प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। वह 75 साल के हो गए हैं। लगातार तीसरी बार देश की सत्ता संभाल रहें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में कई लाभकारी योजनाएं शुरू की है, जिससे गरीबों को फायदा हुआ है। पीएम मोदी की योजनाएं लगातार लोगों को सीधा लाभ दे रही है। इन्हीं में एक है आयुष्मान भारत योजना।
आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना पीएम मोदी की ड्रीम योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत गरीबों का ₹500000 तक का मुफ्त इलाज कराया जाता है। इस योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी। वहीं 2024 में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इसमें शामिल कर लिया गया। योजना के तहत अब तक 34 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं।
किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी शुरू की गई थी। 2019 में शुरू की गई इस योजना के तहत मोदी सरकार छोटे और सीमांत किसानों को ₹6000 सालाना की आर्थिक मदद देती है। इस योजना के तहत अब तक 20 किश्त जारी की जा चुकी है। करीब 85 फ़ीसदी से अधिक भारतीय किसान इससे लाभान्वित होते हैं। पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान निधि योजना गेम चेंजर साबित हुई और इससे देश की आम जनता को फायदा हुआ।