22 सितंबर 2025 से जीएसटी सुधार लागू होने जा रहे हैं, इसके तहत 12-28% के टैक्स स्लैब खत्म होंगे और सिर्फ 5-18% के स्लैब ही होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म के फायदे बताते हुए रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से 99 फीसदी सामान अब 5 फीसदी के स्लैब में आ जाएंगे और ये सस्ते हो जाएंगे। इससे आपकी बचत बढ़ेगी और अपनी पसंद की चीजों को आसानी से खरीद पाएंगे। देश के गरीब, मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाओं को बड़ा फायदा होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। पर्व के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण व बड़ा कदम उठाने जा रहा है। 22 सितंबर से सूर्योदय के साथ ही जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो जाएंगे और देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत होगी। इस बदलाव से आपकी बचत बढ़ेगी और अपनी पसंद की चीजों को आसानी से खरीद पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब 5% और 18% के सिर्फ दो जीएसटी स्लैब देश में रहेंगे और 12 व 28 फीसदी स्लैब में आने वाले सामान इन्हीं दो कैटेगरी में आएंगे, जिससे ये सस्ते हो जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की ज्यादातर चीजें और सस्ती होंगे, तो खाने-पीने की चीजों से लेकर दवाओं समेत कई जरूरी सामान या तो टैक्स फ्री होंगे, या फिर इनपर सिर्फ 5% टैक्स ही देना होगा।