नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। जगह-जगह पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी दिल्ली के केशव रामलीला में अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इसका आयोजन बीजेपी मॉडल टाउन विधायक अशोक गोयल ने किया है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस बार की रामलीला इसलिए खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी के रेट को काम करके सबको तोहफा दिया है।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि अब दो पहिया वाहनों पर 20 हजार रुपये तक की बचत होगी। जबकि फोर व्हीलर लेने पर करीब 70 हजार रुपये तक की बचत होगी। ऐसा पीएम मोदी ने आम जनता को फायदा देने के लिए किया है।प्रदीप भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार से भगवान श्री राम ने अपने प्रजा की सेवा की थी, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भी आम जनता की सेवा कर रहे हैं और विकसित भारत और विकसित मॉडल टाउन के सपने को साकार कर रहे हैं।
इस बार की रामलीला खास है —
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ( @narendramodi ) ने #NextGenGST लाकर, छूट देकर, हर घर की झोली में बचत का तोहफ़ा दिया है।
त्यौहार में खुशियों का उत्सव और बढ़ा है।
जय जय श्रीराम 🚩
Addressed the Keshav Ramleela organized by Model Town MLA @AshokGoelBJP… pic.twitter.com/AXUPe8SXZr
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) September 24, 2025
प्रदीप भंडारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मजबूत करिए, क्योंकि जब उनके हाथ मजबूत होंगे तो जिस प्रकार से मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, उसी तरह से देश के खिलाफ काम करने वाली बुरी शक्ति का भी पीएम मोदी सर्वनाश करेंगे।