Voice Of The People

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बीजेपी ने बंगाल चुनाव के लिए बनाया प्रभारी, पहले इन राज्यों में पार्टी की सफलता में निभाई थी अहम भूमिका

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव वैसे तो अगले साल होने हैं। लेकिन बीजेपी ने उसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने बंगाल का चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को बनाया है। अगर भूपेंद्र यादव का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो उन्हें जो जिम्मेदारियां पार्टी ने दी हैं, उनमें से कई ऐसे राज्य हैं जहां पार्टी को जीत हासिल हुई है।

भूपेंद्र यादव को पार्टी ने साल 2013 में राजस्थान, साल 2017 में गुजरात, साल 2014 में झारखंड और साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारियां सौंपी थीं। इन सभी राज्यों में पार्टी को शानदार जीत मिली थी। भूपेंद्र यादव 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी थे, जहां पार्टी को जीत मिली थी। पहली बार बीजेपी का स्ट्राइक रेट जेडीयू से बेहतर था। मध्य प्रदेश चुनाव 2023 में भी भूपेंद्र यादव प्रभारी थे और पार्टी को शानदार जीत मिली। हाल ही में पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रभारी भी बनाया था और वहां पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की।

भूपेंद्र यादव रणनीति और संगठन की बारीकियों पर ज्यादा ध्यान देते हैं यानी जमीनी स्तर पर बूथ प्रबंधन और कैडर को मजबूत करने पर उनका फोकस रहने की संभावना है। भूपेंद्र यादव के सामने ममता बनर्जी की मजबूत पकड़ और TMC का गहरा जमीनी नेटवर्क को रोकना बड़ा मकसद होगा। इसके अलावा बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और मनोबल बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती होगी। इसके साथ 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में संगठन को एकजुट रखना होगा।

भूपेंद्र यादव 2024 से 20वें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह अलवर से लोकसभा के सांसद भी हैं। वह राज्यसभा में संसद सदस्य थे, जो राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्होंने 2024 में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।

Must Read

Latest