बीजेपी ने आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सांसद बैजयंत जय पांडा को प्रभारी बनाया है। बैजयंत जय पांडा ओडिशा से लोकसभा के सांसद हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। जय पांडा इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी थे और पार्टी को 27 साल बाद दिल्ली में जीत नसीब हुई है।
जय पांडा इससे पहले बीजेपी के संगठन में काम कर चुके हैं। ओडिशा में उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई थी। ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है और उसमें जय पांडा का अहम योगदान है।
तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ओडिशा गैर हिंदी भाषा प्रदेश है और तमिलनाडु भी, ऐसे में जय पांडा की नियुक्ति से बीजेपी को तमिलनाडु में काफी फायदा हो सकता है।