प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन किया। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का यह भव्य आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि में होगा। यह आयोजन एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी और नवाचार आयोजनों में से एक माना जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा भारत में एक जीबी डेटा की कीमत, एक कप चाय से भी कम है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारत में सस्ती डेटा कीमतों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “आज, भारत में एक जीबी वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। मैं चाय का उदाहरण देने का आदी हूं। लेकिन उपयोगकर्ता डेटा खपत के मामले में, हम दुनिया के अग्रणी देशों में से एक हैं। इसका मतलब है कि भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी अब एक विशेषाधिकार या विलासिता नहीं रह गई है; यह भारतीय जीवन का एक अभिन्न अंग है। उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के मामले में भी भारत अग्रणी है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, सरकार का स्वागत करने वाला दृष्टिकोण और व्यापार में आसानी की नीतियों ने भारत को एक निवेशक-अनुकूल गंतव्य के रूप में स्थापित किया है। डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे में हमारी सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकार डिजिटल-प्रथम मानसिकता के प्रति कितनी प्रतिबद्ध है। इसलिए, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ, “यह निवेश करने, नवाचार करने और भारत में निर्माण करने का सबसे अच्छा समय है।”