बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि मुंबई हमलों के बाद सेना जवाब देना चाहती थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार विदेशी दबाव में झुक गई थी। इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र में अपनी जनसभा के दौरान किया। अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पार्टी मुख्यालय में आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा।
प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पी चिदंबरम को साफ करना चाहिए कि किसके दबाव में कांग्रेस सरकार झुकी थी।
प्रदीप भंडारी ने कहा, “पी. चिदंबरम जी को जवाब देना होगा कि UPA सरकार के अंदर वो कौन नेता था, जिसने 26/11 आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर हमारी सेना और वायुसेना को हमला करने से रोका था। इसका जवाब सोनिया गांधी जी को भी देना चाहिए, क्योंकि उस समय वो UPA सरकार में प्रधानमंत्री से भी अधिक शक्तिशाली थी।”
प्रदीप भंडारी ने बिहार में हुए SIR को लेकर गलत आंकड़े पेश करने पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी से माफी की मांग की।