Voice Of The People

नौसेना के जवानों के साथ INS विक्रांत पर पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, जानें उन्होंने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ दिवाली मनाई। हमारे बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पावन त्यौहार नौसेना के आप सभी बहादुर जवानों के बीच मना रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि कल INS विक्रांत पर बिताई गई रात को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैंने आप सभी में अपार ऊर्जा और उत्साह देखा। उन्होंने कहा कि जब मैंने कल आपको देशभक्ति के गीत गाते देखा, और जिस तरह से आपने अपने गीतों में ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, कोई भी शब्द उस अनुभव को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकता जो एक जवान युद्ध के मैदान में खड़ा होकर महसूस करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आपके करीब रहकर, आपकी सांसों को महसूस करके, आपकी धड़कनों को महसूस करके, और आपकी आंखों में चमक देखकर, मुझे कुछ गहरा एहसास हुआ। मैं कल थोड़ा जल्दी सो गया, जो मैं आमतौर पर नहीं करता। मैं जल्दी इसलिए सोया क्योंकि पूरे दिन आपको देखने के बाद, मेरे अंदर जो तृप्ति का भाव था, वो मेरी अपनी नींद नहीं, बल्कि संतोष की नींद थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है। पीएम के साथ ही यूपी के सीएम समेत देश के अन्य राजनेताओं ने भी देश और प्रदेशवासियों को दीपों के त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

Must Read

Latest