Voice Of The People

एनडीए एक हीरा है जबकि इंडिया गठबंधन अवसरवादी और दिशाहीन- बिहार में बोले जेपी नड्डा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वी चंपारण में अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मधुबन के गौशाला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।

अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने लालू-राबड़ी के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब जंगल राज में बिहार के आम लोगों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल था। लेकिन एनडीए सरकार ने वह दौर बदल दिया है। उन्होंने कहा आज बिहार का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करता है। एनडीए सरकार ने विकास को घर-घर तक पहुंचाया है चाहे वह सड़क हो, शिक्षा हो या रोजगार के अवसर।

जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने बिहार को लालटेन युग से निकालकर एलईडी युग में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने लालटेन की रोशनी को पीछे छोड़ते हुए हर घर में उजाला पहुंचाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। यह जोड़ी ही बिहार के विकास की गारंटी है।

नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए एक हीरा है हिम्मत, ईमानदारी, रफ्तार और आत्मविश्वास का प्रतीक। वहीं इंडिया गठबंधन अवसरवादी और दिशाहीन है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा, और यह सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Must Read

Latest